Wednesday, February 10, 2016

टॉप 5 सेक्स से जुड़े पुरुषों के डर और उनका समाधान

आमतौर पर ये देखा जाता है कि सेक्सुअली मजबूत मर्द भी अक्सर कुछेक बातों को लेकर चिंतित रहते है और इसके फलस्वरूप उनकी अच्छी खासी सेक्सुअल लाइफ भी समस्याओ से ग्रसित हो जाती है l

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज हम ऐसी ही मुख्य समस्याओ के बारे में बात करेंगे जो मर्दों के लिए सबसे बड़ा डर साबित होती है ….तो आइये जानते है उन कारणों के बारे में

1. पार्टनर को असंतुष्ट छोड़नाः
मर्दों के मन में अगर कोई सबसे खतरनाक डर होता है तो वो अपने फीमेल पार्टनर को असंतुष्ट छोड़ने का होता है l इस डर का सीधा सीधा सम्बन्ध साइज़से होता है l एक ओर जहाँ महिलाओ की पसंद बड़ा साइज़ होता है तो दूसरी तरफ पुरुषों को हमेशा डर रहता है कि वो अपने पार्टनर को चरम सुख तक आनंद देने में सफल होगे या नही ???

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जब पुरुष चरम सुख देने में असमर्थ होता है तब उसके दिल में एक बात बैठ जाती है कि वो एक अच्छे और सफल सेक्स पार्टनर नही है और यही बात पुरुषों के आत्मसम्मान को ठेस पहुचती है l

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कैसे पाएं छुटकारा :
डॉ. गीतांजलि शर्मा का कहना है कि पुरुषों को इस बात का डर रहता है कि वे अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट कर पायेंगे कि नहीं। वह जितना ज्यादा इस बारे में सोचते हैं उतना ही समस्या बढ़ती जाती है। तो बेहतर यही होगा कि बिना साइज की चिंता किए अपने फीमेल पार्टनर की जरूरतों को समझे और प्यार करें।

No comments:

Post a Comment