शीघ्रपतन एक ऐसी
स्थिति है जिसमे
पुरुष सेक्स क्रिया
के दौरान अपने
सेक्स पार्टनर को
संतुष्टि देने से
पहले ही स्खलित
हो जाता है
जिससे सेक्स पार्टनर
के मन में
उसके प्रति सम्मान
घट जाता है
और पुरुष के
आत्मसम्मान को भी
चोट पहुँचती है
| इसके अलावा पुरुष और
स्त्री दोनों ही लम्बे
समय तक सेक्स
क्रिया का आनन्द
उठाने से भी
वंचित हो जाते
हैं | हर पुरुष
की इच्छा होती
है कि वह
रात भर सेक्स
करे | मैं आपको
बता दूं कि
हर स्त्री की
भी यही इच्छा
होती है कि
उसका पति उसके
साथ रात भर
सम्भोग करे | प्रचण्ड स्तम्भन
शक्ति हर पुरुष
की चाहत होती
है और सपना
होता है | यही
कारण है कि
ऐसी दवाओं की
बहुत बड़ी माँग
है जो कि
स्तम्भन शक्ति को प्रचंड
रूप से बढ़ा
दे |
यह क्यों होता है
?
शीघ्रपतन होने के
बहुत से कारण
होते हैं इनमे
से मुख्य हैं
–
मानसिक जल्दबाजी – शुरू शुरू
में पुरुष जब
सेक्स करना शुरू
करता है तो
उसे चरमानन्द तक
पहुँचने की जल्दी
होती है, यही
जल्दबाजी शीघ्रपतन का कारण
होता है | अधिकांश
पुरुष जल्द ही
इस जल्दबाजी से
मुक्त हो जाते
हैं और लम्बे
समय तक सेक्स
का आनन्द उठाते
हैं | जो पुरुष
विभिन्न कारणों से अपनी
इस जल्दबाजी को
नहीं छोड़ पाते
हैं, उनके लिए
जल्द ही शीघ्रपतन
एक बड़ी समस्या
बन जाता है
और वे इसके
इलाज़ के लिए
डॉक्टरों और नीम
हकीमों के पास
दौड़ना शुरू कर
देते हैं, जबकि
इसका इलाज़ खुद
उनके अपने अन्दर
होता है | जैसे
ही पुरुष अपनी
इस चरमानंद तक
पहुँचने की जल्दी
को छोड़ देते
हैं, वे शीघ्रपतन
से मुक्त हो
जाते हैं और
सेक्स का पूरा
आनन्द उठाने लगते
हैं | यह समस्या
तभी बनती है,
जब पुरुष अपनी
इस मानसिक जल्दबाजी
को समय के
साथ ना छोड़
पाए | ऐसी परिस्थितियों
में सही विशेषज्ञ
सलाह बहुत काम
आती है, विशेषज्ञ
धीरे-धीरे समझाकर
और विभिन्न तरीके
बताकर इस मानसिक
जल्दबाजी को छुड़ा
देते हैं | वास्तव
में 60 से 70 प्रतिशत रोगी
सही सलाह से
ही ठीक हो
जाते हैं और
सेक्स जीवन का
भरपूर आनंद उठाते
हैं |
शीघ्रपतन क्यों होता है ?वीडियो देखें .................................................................................................
मानसिक जल्दबाजी शुरूआती चरणों
में बिलकुल स्वाभाविक
है | जब पहले-पहल किसी
पुरुष को सेक्स
का आनन्द प्राप्त
होता है, तो
वह उसे बिलकुल
नया और अति
आनंददायक पाता है,
और इस आनन्द
को बार बार
पाना चाहता है,
यही उसके इस
मानसिक जल्दबाजी का कारण
होता है | इस
अवस्था में इलाज़
की कोई आवश्यकता
नहीं होती है,
क्योंकि पहला स्खलन
जल्दी होने के
बाद दूसरा और
अन्य स्खलन जल्दी
नहीं होता है,
और वह किसी
भी स्त्री को
पूर्ण आनन्द देने
में सक्षम होता
है | अगर वह
स्त्री जिसके साथ कि
पुरुष सेक्स कर
रहा है समझदार
होती है, तो
या तो वह
इसे खुद ही
अल्पकालिक समस्या समझ लेती
है, या फिर
पुरुष के द्वारा
समझाने से समझ
जाती है | अगर
किन्हीं कारणों से ऐसा
नहीं हो पाता
है तो पुरुष
को अपना आत्मसम्मान
बचाने के लिये
सेक्स से पहले
हस्तमैथुन की सलाह
दी जाती है,
जिससे स्त्री के
साथ किया गया
सेक्स पहला न
होकर दूसरा हो
और वह स्त्री
को पूर्ण संतुष्टि
देने में सक्षम
हो जाए |चोरी
छुपे सेक्स करना
इस जल्दबाजी का
एक प्रमुख कारण
होता है | हमारे
समाज में सेक्स
को एक वर्जित
विषय माना जाता
है और विवाह
पूर्व सेक्स या
किसी और की
स्त्री के साथ
सेक्स को अपराध
माना जाता है
| विवाह पूर्व सेक्स उचित
है या नहीं,
इस पर बहुत
वाद-विवाद हो
सकता है किन्तु
किसी और की
स्त्री के साथ
सेक्स आज के
सामजिक मानदंडो के हिसाब
से और साथ
ही अन्य विभिन्न
कारणों से पूरी
तरह गलत है
| हालांकि, विवाह-पूर्व सेक्स
और दूसरे की
स्त्री के साथ
सेक्स गलत हो
या सही, यह
हमारे समाज में
बहुत पहले से
होता आया है
| जब कोई पुरुष
इस तरह का
सेक्स करता है,
तो वह एक
तरह के अपराध
बोध से ग्रस्त
होता है और
उसके मन में
पकड़े जाने का
डर होता है,
इसलिए वह इसे
जल्द से जल्द
निपटाना चाहता है, ऐसी
स्थिति में वह
मानसिक हड़बड़ी से ग्रस्त
हो जाता है
और जल्द स्खलित
हो जाता है
|
शीघ्रपतन वीडियो......................................................................................................................
हस्तमैथुन की आदत
भी इस मानसिक
हड़बड़ी का कारण
होता है | हस्तमैथुन
करते वक्त भी
अविवाहित पुरुष और युवा
अपराध बोध से
ग्रस्त होते हैं,
इसलिए इसे जल्द
से जल्द निपटाना
चाहते हैं और
धीरे-धीरे इस
मानसिक हड़बड़ी के शिकार
हो जाते हैं,
इस कारण से
वे जल्दी स्खलित
होने लगते हैं
| लम्बे समय तक
ऐसा होने से
न केवल मन,
बल्कि उनका शरीर
भी जल्दी स्खलित
होना सीख लेता
है और वे
बुरी तरह से
शीघ्रपतन के जाल
में फँस जाते
हैं | आमतौर पर
शादी होने के
बाद और स्त्री
के साथ सेक्स
करने लग जाने
पर उनकी समस्या
धीरे धीरे ख़त्म
हो जाती है
| बहुत ही कम
परिस्थितियों में इलाज़
की आवश्यकता होती
है |
हमेशा ही मानसिक
रूप से सेक्स
सुख की कल्पना
के कारण भी
यह मानसिक हड़बड़ी
होती है | जिस
सुख की पुरुष
दिन भर कामना
करते रहते हैं
उसे सामने पाकर
उसे पाने की
हड़बड़ी होना स्वाभाविक
ही है | सामान्य
तौर पर विवाह
के बाद नियमित
सेक्स जीवन जीने
से पुरुष इससे
मुक्त हो जाते
हैं |
विभिन्न कारणों से जब
पुरुष के लिंग
में तनाव कम
होने लगता है
तो उसका आत्मविश्वास
डिगने लगता है,
उसे विश्वास नहीं
रहता कि सेक्स
क्रीड़ा ख़त्म करने
तक उसके लिंग
में तनाव बरकरार
रहेगा या नहीं,
ऐसी परिस्थितियों में
भी वह सेक्स
में जल्दबाजी करने
लग जाता है
और शीघ्रपतन का
शिकार हो जाता
है | तनाव में
कमी के कारण
को दूर कर
देने पर और
खोया हुआ आत्मविश्वास
पुनः हासिल कर
लेने पर वह
इस जल्दबाजी और
साथ ही साथ
शीघ्रपतन से भी
शीघ्र मुक्त होकर
सेक्स जीवन का
भरपूर आनन्द उठाने
लग जाता है
|
लिंग मुंड की
अतिसंवेदनशीलता - कई पुरुषों
का लिंग मुंड
अति संवेदनशील होता
है, हल्की सी
भी उत्तेजना से
उनका लिंग उत्तेजित
हो जाता है
और इसी अति
संवेदनशीलता के कारण
उनका स्खलन जल्दी
हो जाता है
| किसी-किसी पुरुष
में तो यह
प्राकृतिक रूप से
पाया जाता है
| अधिकाँश पुरुषों में यह
अत्यधिक हस्तमैथुन या हमेशा
ही मानसिक रूप
से सेक्स सुख
की कल्पना के
कारण होता है
| अत्यधिक मानसिक उत्तेजना भी
इसका कारण हो
सकता है | यह
समस्या कई बार
सलाह से नहीं
जाती है, इसका
इलाज़ करना पड़ता
है |
वीर्य का पतलापन
- विभिन्न कारणों से पुरुषों
को वीर्य दोष
हो जाता है,
उनका वीर्य पतला
हो जाता है,
जिस कारण से
वे सेक्स के
दौरान जल्दी स्खलित
हो जाते हैं
| ऐसे पुरुषों का
वीर्य शौच और
पेशाब के साथ
भी गिरता रहता
है, स्वप्नदोष की
शिकायत हो जाती
है और कई
बार लिंग में
बिना किसी उत्तेजना
के भी उनका
स्खलन हो जाता
है, परिणामस्वरुप वे
सेक्स करने में
अक्षम हो जाते
हैं और धीरे-धीरे उनका
आत्मविश्वास भी खो
जाता है |
लंबे समय तक सेक्स संभोग वीडियो ..............................................................................................
वीर्य को लिंग
तक ले जाने
वाली नलियों को
नियंत्रित करने वाली
मांसपेशियों का कमजोर
हो जाना – सम्बन्धित
मांसपेशियों का शिथिल
पड़ जाना जहाँ
लिंग में तनाव
की कमी का
प्रमुख कारण होता
है, वहीं यह
शीघ्रपतन का भी
एक प्रमुख कारण
होता है | जब
वीर्य को लिंग
तक ले जाने
वाली नलियों को
नियंत्रित करने वाली
मांसपेशियां कमजोर हो जाती
हैं तो यह
वीर्य को अनचाहे
ही बाहर निकलने
से नहीं रोक
पाती हैं जो
कि शीघ्रपतन के
सबसे प्रमुख कारणों
में से एक
है | यह सिर्फ
शीघ्र पतन का
कारण नहीं बनती
बल्कि पुरुषों को
सेक्स के दौरान
प्राप्त होने वाले
चरमानन्द की गुणवत्ता
को भी घटा
देती है, इससे
पुरुषों को सेक्स
में वो आनंद
नहीं आता, जो
कि पहले उन्हें
आता था, इससे
उनकी सेक्स में
रूचि भी कम
होने लग जाती
है और वे
अन्य सेक्स संबंधी
समस्याओं से भी
घिरने लगते हैं
|मांसपेशियों की शिथिलता
का एक प्रमुख
कारण शारीरिक गतिविधियों
का कम हो
जाना है | आज
मनुष्य सुविधा संपन्न हो
गया है, उसके
हर कार्य के
लिए मशीन हो
गया है, जिससे
उसकी शारीरिक गतिविधियां
बहुत ही कम
हो गयी हैं
| अंग्रेजों की एक
बहुत ही मशहूर
कहावत है, “यूज
इट और लूज़
इट” अर्थात जब
आप किसी चीज़
का इस्तेमाल नहीं
करते हैं तो
इसे खो देते
हैं | बिलकुल यही
बात मांसपेशियों पर
सटीक बैठती है,
जब आप इनका
इस्तेमाल नहीं करते
हैं तो ये
धीरे धीरे कमजोर
होने लग जाती
हैं | मांसपेशियों की
शिथिलता डायबिटीज़ जैसी बीमारियों
के कारण भी
होती हैं |
No comments:
Post a Comment